March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस ने एनआई एक्ट के 01 वांरटी को किया गिरफ्तार

 3,400 total views,  4 views today

रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मा0न्यायालय से जारी आदेशिकाओं समन, नोटिस व वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली कर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारण्ट फौ0वा0 संख्या- 838/2022 धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वांरटी ज्योति गुरंग, निवासी पल्टन बाजार, अल्मोड़ा को आज दिनांक- 18.03.2023 को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-म0उ0नि0 हेमा कार्की, कोतवाली अल्मोड़ा
2-म0कानि0 पल्लवी चौधरी, कोतवाली अल्मोड़ा
3-म0कानि0 रीता बगड़वाल, कोतवाली अल्मोड़ा