3,400 total views, 4 views today
रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मा0न्यायालय से जारी आदेशिकाओं समन, नोटिस व वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली कर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये है।
पुलिस की कार्यवाही
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारण्ट फौ0वा0 संख्या- 838/2022 धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वांरटी ज्योति गुरंग, निवासी पल्टन बाजार, अल्मोड़ा को आज दिनांक- 18.03.2023 को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1-म0उ0नि0 हेमा कार्की, कोतवाली अल्मोड़ा
2-म0कानि0 पल्लवी चौधरी, कोतवाली अल्मोड़ा
3-म0कानि0 रीता बगड़वाल, कोतवाली अल्मोड़ा
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार