April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: M.ed के शोधार्थियों के लिए छह दिवसीय स्व-विकास कार्यक्रम हुआ आयोजित, दी यह जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा संकाय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में एम0 एड0 प्रथम सिमेस्टर के शोधार्थियों के लिए “सेल्फ अवेयरनेस, सेल्फ केयर एण्ड सेल्फ-सिक्योरिटी “विषय पर छह दिवसीय स्व-विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्व- विकास कार्यक्रम के उद्देश्यों पर डाला प्रकाश

जिसका प्रारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. इला बिष्ट, विभागाध्यक्ष, जीव विज्ञान विभाग तथा प्रो. भीमा मनराल, विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसमें प्रो. इला बिष्ट द्वारा ‘वर्ल्ड स्पैरो डे’ स्वं पारस्थितिकी तन्त्र में स्पैरो की भूमिका को बताया गया। साथ‌ ही एम0 एड0 शोधार्थियों को स्व- विकास कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएँ दी गई। प्रो० भीमा मनराल द्वारा स्व- विकास कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।

बढ़ चढ़कर शोधार्थियों ने किया प्रतिभाग

कार्यक्रम के पहले दिन ” इनहेन्सिंग कम्यूनिकेशन स्किल’ विषय पर सम्प्रेषण कौशल, इसके प्रकार, विशेषता, तथा अपने सम्प्रेषण में सुधार कैसे करे ? से सम्बन्धित गतिविधियाँ की गई। संप्रेषण में बाधा, दूसरे का परिचय स्वयं द्वारा, बोलने एवं सुनने सम्बन्धित गतिविधियों में एम० एड० शोधार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

यह लोग रहें उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन डा. अंकिता कश्यप तथा डॉ. पूजा प्रकाश के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापक तथा एम० एड० शोधार्थी, मोनिका सतवाल, निष्ठा, राजेन्द्र, निकिता, शैलजा, हिमानी, मनीषा, पंकज, शैली, बबीता, चन्द्रकला, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।