अल्मोड़ा: दो युवकों ने युवक-युवती की बनाई विडियो, हुआ विवाद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दो‌‌ युवकों द्वारा युवक युवती का विडियो बनाने पर युवक ने विरोध किया। जिस पर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस के मुताबिक यहां एसएसजे परिसर के लोअर मालरोड स्थित बीकॉम संकाय के पास बीते बुधवार शाम एक युवक अपनी दोस्त युवती के साथ बैठा हुआ था। तभी वहां से गुजर रहे दो युवक उनका वीडियो बनाने लगे। जिस पर युवक द्वारा वीडियों बनाने का विरोध किया गया। इतने में उन युवकों ने पीड़ित युवक की पिटाई की और गालीगलौच करने लगे। साथ ही अपने तीन और साथियों को बुला लिया। साथ ही उसकी फिर पिटाई की।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में पीड़ित युवक ने पुलिस में तहरीर दी है। शिकायत पर पुलिस ने खत्याड़ी निवासी अरविंद और सौरभ समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है।