अल्मोड़ा: जल्द माॅडल कैंपस के रूप में विकसित होंगे अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ कैंपस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कैंपस को‌ माॅडल कैंपस के रूप में विकसित किया जाएगा।

यह तीन कैंपस शामिल

मिली जानकारी के अनुसार सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर कैंपस को मॉडल कैंपस के रूप में विकसित किया जाएगा। एडीबी के सहयोग से इन कैंपस में सुविधाओं का विस्तार होगा। बताया गया है कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन तीन कैंपस अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व बागेश्वर के साथ ही रानीखेत और चंपावत महाविद्यालय को इसमें शामिल किया गया है जो पूरे विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ ही तीनों जिले के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है।