June 9, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: “इवनिंग स्टाँर्म’’अभियान के अंतर्गत 107 लोगो पर कार्यवाही व रेस्टोरेंट में शराब परोसने पर 01 व्यक्ति गिरफ्तार, 04 वाहन सीज

 7,824 total views,  2 views today

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिये गए सख्त निर्देश पर“इवनिंग स्टाँर्म” अभियान में दिनाँक 09/05/2022 को अल्मोड़ा जनपद के सभी थाना/चौकी पुलिस द्वारा होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान शराब पीने /पिलाने वाले /बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले कुल 107 लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई ।

पुलिस की कार्रवाई-

“इवनिंग स्टाँर्म’’अभियान के दौरान उ0नि0 राजेंद्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा रानीखेत रोड घटगाड़ द्वाराहाट में एक व्यक्ति जमन सिंह बिष्ट उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सलाल खोला थाना द्वाराहाट को रेस्टोरेंट में लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाता हुआ पाये जाने तथा तलाशी लेने पर दुकान के काउंटर से 12 बोतल भरी हुई एवं एक आधी बोतल‌ अंग्रेजी शराब रॉयल मोनाल मारका बरामद होने पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना द्वाराहाट में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

कार्यवाही का विवरण-

• उत्तरांखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही- 33
• मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही -73
• वाहन सीज – 04
• आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार- 01
• कुल संयोजन वसूला गया – 47,000