अल्मोड़ा: भाजपा नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक नगर पालिका सभागार में हुई आयोजित

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ आज नगर पालिका सभागार में मंड प्रभारी मुख्य अतिथि गोविंद सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया । इस अवसर पर नगर मंडल द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण वह अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया ।इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों का वृत्त निवेदन लिया गया नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि कार्यसमिति की बैठक पार्टी में संगठन द्वारा दिये गए कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू करने और संगठन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए की जाती है।

केंद्र सरकार के 8 साल के जन कल्याणकारी कामों को जन जन तक पहुंचाया जाए

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने कहां की इस कार्यसमिति की बैठक के माध्यम से केंद्र सरकार के 8 साल के जन कल्याणकारी कामों को जन जन तक पहुंचाया जाए जिससे समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके उन्होंने केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी । संगठन के अपने पुराने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा आज पार्टी विश्व की सबसे पार्टी के रूप में हमारे सामने है इसलिए हमें पार्टी का सदस्य होने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी तक का सफर संघर्षों का समय रहा

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक का सफर संघर्षों का समय रहा । कार्यकर्ताओं को संघर्षों से प्रेरणा लेकर संगठन के लिए काम करना चाहिए । पूर्व जिलाध्यक्ष को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद सिंह पिलख्वाल ने कहा कि कार्यसमिति की इस कामकाजी बैठक के माध्यम से हमें अपने स्वयं द्वारा संगठन के लिए कार्यो की भी समीक्षा की भी जानी चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की ।

ये रहे मौजूद

बैठक का संचालन नगर महामंत्री सभासद मनोज जोशी ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोविंद सिंह चौहान, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद सिंह पिलख्वाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा किरन पंत, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अजय वर्मा, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, महामंत्री मनोज जोशी उपाध्यक्ष, बीना नयाल, माया जोशी, देवेंद्र सत्यपाल, नगर मंत्री रमेश मेर, आशीष कुमार, दीपक पांडे, पूरन रावत, सभासद दीप्ति सोनकर, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य, धर्मेंद्र बिष्ट, पूनम पालीवाल, निर्मला जोशी ,मीना भैसोड़ा, इंदु प्रभा जोशी, हीरा कनवाल, रणजीत सिंह भंडारी ,देवाशीष नेगी, कृष्ण बहादुर सिंह, मनीष जोशी, अभय कुमार,मुकुल कुमार,नमन गुरुरानी, रमेश लाल, दीपक वर्मा, दिशांत पवार ,नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अर्जुन बिष्ट, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सलमान अंसारी, नगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा संदीप शैली, आशीष गुरुरानी, मोहम्मद मुदस्सर ,दीक्षित जोशी, निखिल टम्टा, रवि कुमार, हिमाल शर्मा ,कुलदीप राजोरिया, राहुल कुमार, चंदन रावत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।