अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पुलिस दूर संचार विभाग की मुख्य आरक्षी पदों की लिखित परीक्षा 31 जुलाई को आयोजित की जा रही है।
31 जुलाई को होगी परीक्षा-
जिसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नामित नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों में परीक्षा की सभी जरूरी तैयारियां यथा समय करवाते हुए केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट को समय-समय पर आवश्यक निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि गोपनीय परीक्षा सामग्री परीक्षा से दो दिवस पूर्व आयोग प्रतिनिधि से प्राप्त कर पुरानी कलक्ट्रेट, अल्मोड़ा स्थित कोषागार के दोतालक में सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही परीक्षा तिथि को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटा पूर्व गोपनीय परीक्षा सामग्री निर्धारित परीक्षा केंद्रों के संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केंद्र में पहुंचाये जाने के लिए हस्तगत करने के निर्देश दिए।