1,000 total views, 4 views today
पहाड़ों में सड़क दुर्घटनायें थमने का नाम नहीँ ले रही हैं । अब चंपावत से सड़क दुर्घटना की दुखद खबर आयी है । जिसमें आठ लोग घायल हो गए । और दो की मृत्यु हो गयी ।
100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन
शनिवार की देर रात लोहाघाट विकास खंड के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। पूजा में शामिल होने के लिए दोनों के रिश्तेदार और कुछ ग्रामीण भी दो वाहनों से एक साथ गये थे। पूजा सकुशल सम्पन्न होने के बाद सभी लोग रात में ही वापस घर की ओर लौट आए। कारीबन एक बजे ग्रामीणों को ला रहा बुलेरो वाहन संख्या- यूके 01 टीए, 1505 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया ।
2 की मौत
घटना की खबर मिलते ही लोहाघाट पुलिस, फायर विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और आस – पास लोगों की मदद से उनको निकाल उपचार के लिए भेजा । घटना में विशाल सिंह (18) पुत्र लाल सिंह और ममता (22) की मौत हो गयी । जबकि अब अन्य सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)