अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य समकेतिक विकास परियोजना के तहत अल्मोड़ा दुग्ध संघ को वित्तीय वर्ष 2020-21 में तीन पशुओं की 34 इकाई स्थापित करने का लक्ष्य मिला था।
स्थापित हुई सात इकाई-
जिसके बाद अब तक सात इकाई स्थापित की जा चुकी है। वही अन्य इकाई स्थापित करने के लिए बैंक से ऋण की स्वीकृति का इंतजार है। इस संबंध में संघ के प्रभारी प्रबंधक अरुण नगरकोटी ने बताया कि अब तक लक्ष्य के सापेक्ष तीन पशुओं की इकाई स्थापित करने के लिए 31 लोगों ने आवेदन किया, जिसमें सात पशु इकाई स्थापित करने के लिए 21 दुधारु पशुओं का क्रय कर लिया गया है। अन्य के लिए प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि तीन पशुओं की इकाई स्थापित करने के लिए बैंक से 15 लाख का ऋण मिलता है। जिसमें 61 हजार 625 अनुदान मिलता है।
More Stories
बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
बागेश्वर: हल्द्वानी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, बागेश्वर की बेटियों का रहा शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन, दीपक और मनीक्षी ने मारी बाजी