April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा नगर के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बच्चों को भिक्षा न देकर उनको शिक्षा के लिए प्रेरित करने को किया जागरुक

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के निर्देश पर “आपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” के तहत उत्तराखण्ड में भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु 01 अगस्त 2022 से 02 माह का “आपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है।

छोटे बच्चों को बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करने की अपील-

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन पर विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में दिनांक 24/08/2022 को आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अल्मोड़ा नगर के एनटीडी क्षेत्र के विक्टर मोहन जोशी राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विध्यालय की छात्राओं व अध्यापकों को पम्पलेट बाटकर व बैनर लगाकर छोटे बच्चों को बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें ।

बच्चों का संवारे भविष्य-

अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है। नगर में जगह- जगह पम्पलेट बाँटकर व बैनर लगाकर लोगों को बच्चों को भिक्षा ना देने, बच्चों व उनके परिजनों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर बच्चों के भविष्य को सवारने में सहयोग प्रदान करने के लिए जागरुक किया गया ।

यह लोग रहें मौजूद-

भिक्षा नही शिक्षा दें जागरुकता अभियान के दौरान आँपरेशन मुक्ति टीम के कानि0 अनिल कुमार, कानि0 बालम सिंह, महिला का0 पायल मौजूद रहे।