अल्मोड़ा: कैंटीन में महीने की 15 तारीख तक मिले सामान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में पूर्व सैनिक लीग बिंता, गगास, बग्वालीपोखर की बैठक हुई।

कैंटीन में इतने दिनों तक मिले सामान

जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रानीखेत सीएसडी कैंटीन में सामान महीने के अंत में आता है। जिससे भीड़ के चलते दूर दराज के पूर्व सैनिकों को सामान खरीदने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सुझाव दिया गया कि कैंटीन महीने की 15 तारीख तक सामान मिल जाए।

समस्याओं के निराकरण के लिए होगा संघर्ष-

इस दौरान पूर्व सैनिक लीग की बैठक में जीआईसी बग्वालीपोखर का नाम शहीद कुंदन सिंह के नाम पर करने पर प्रसन्नता जताई गई। साथ ही तय हुआ कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव संघर्ष किया जाएगा।