अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में एक दुकानदार से ठगी का मामला सामने में आया है।
विदेशी नागरिकों ने दुकान से 12 हजार उड़ाए-
इस मामले में दुकानदार ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस को दी गई शिकायत में कारखाना बाजार के दुकानदार नवीन चंद्र पांडे ने शिकायत की है कि उनकी दुकान में समान खरीदने के बहाने 4 विदेशी नागरिक आए। जिस पर उन्होंने 12 हजार रुपये पार कर लिए। दुकानदार नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि विदेशी नागरिकों ने गल्ले में रखी नोटों की गड्डी को एक्चेज करने के बहाने दिखाने के लिए बोला। इस दौरान विदेशियों ने नोटों की गड्डी से हाथ की सफाई दिखाते हुए 12 हज़ार निकाल लिए। दुकानदार को मामले की भनक काफी देर बाद लगी। लेकिन तब तक वह लोग रुपये लेकर फरार हो गए थे। इस चोरी की पूरी घटना दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
जांच में जुटी पुलिस-
इस संबंध में कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि ठगी मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है। मामले में जांच की जा रही है। वहीं संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।