1,154 total views, 2 views today
कांडा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कांडा पड़ाव स्थित एक ब्रेकरी में गुरुवार की रात आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। सूचना के बाद राजस्व उपनिरीक्षकों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है।
कांडा पड़ाव स्थित एक ब्रेकरी आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
कांडा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कांडा पड़ाव स्थित एक ब्रेकरी में गुरुवार की रात आग लग गई। ब्रेकरी स्वामी त्रिभुवन माजिला ने बताया कि गुरुवार की रात आठ बजे वह ब्रेकरी बंद कर अपने गांव धराड़ी आ गया। शुक्रवार की सुबह जब ब्रेकरी में कारीगर गया तो वहां धुआं निकल रहा था। उसने इसकी सूचना उन्हें दी। अंदर खोलकर देखा तो सभी सामान जलकर राख हो गया था। अग्निकांडा में डीप फ्रिज के अलावा कई महत्वपूर्ण उपकरण जल गए हैं। उन्हें लाखों का नुकसान हो गया है।
छह से आठ लाख तक का नुकसान
सूचना के बाद बजीना,खातीगांव,पतौंजा क्षेत्र के तीन राजस्व उपनिरीक्षकों ने दुकान में लगी आग की घटना का मौका मुआयना किया। राजस्व उपनिरीक्षक बजीना किशोर कांडपाल ने बताया कि दुकानदार को लगभग छह से आठ लाख तक का नुक़सान हुआ है। जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जाएगी।
More Stories
अल्मोड़ा: बाइक में कर रहा था चरस की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज
पुलिस ने 03 घण्टे के भीतर किया चोरी का खुलासा, युवक को माल सहित किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में मिले कोरोना के नौ नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई पंद्रह