आज दिनांक 29.09.2022 को थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत थाना चौखुटिया द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज चौखुटिया में उपस्थित प्रशिक्षण ले रहे 06 ब्लाकों से आये अध्यापकों तथा चौखुटिया ब्लाक के विभिन्न स्कूलों के स्काउट/गाइडों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए, जीवन में कभी नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया । यह भी बताया गया कि आपके गाँव में या आसपास कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की नशे से सम्बंधित पदार्थ बेचता है, उसकी सूचना पुलिस को दे।

पुलिस ने किया जागरूक-
इसके साथ साथ यातायात नियमों ,महिला सुरक्षा संबंधी कानून हेल्पलाइन नंबर 1090, साइबर अपराध ,बाल अपराध के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, साइबर अपराध से संबंधित टोल फ्री नंबर 1930, Uttrakhand Police app, तथा यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया।