April 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एस0एस0पी0 ने राम धुन के साथ किया माल्यार्पण

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 02 अक्टूबर, 2022 को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाधी जी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस समारोह के अवसर पर पुलिस लाईन में पुलिस बल के अधि0/कर्म0गणों की उपस्थिति में दोनों महापुरुषों की मूर्ति का अनावरण कर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस की दिलाई शपथ-

इसके उपरान्त एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाकर राष्ट्रपिता महात्मा गाधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी के जीवनी में प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी द्वारा सत्य एवं अंहिसा के मार्ग पर चलकर विभिन्न आन्दोलन चलाकर देश को आजादी दिलाने में दिये गये अमूल्य योगदान को याद कर समस्त पुलिस बल को इनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने की प्रेरणा देकर अन्तराष्ट्रीय अंहिसा दिवस की शपथ दिलायी गयी।

पुलिस बल को मिष्ठान वितरित किया-

एसएसपी अल्मोड़ा‌ द्वारा उपस्थित पुलिस बल को प्रेरित करते हुए कहा कि मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण का होना आवश्यक है इसलिए हम सभी को अपने घर, कार्यालय व आसपास के परिसर को स्वच्छ रखना चाहिए और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा अल्मोड़ा पुलिस बल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गणों के उत्साहवर्धन हेतु उपहार भेंट किये‌ गये तथा उपस्थित पुलिस बल को मिष्ठान वितरित किया गया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर फूल माला की अर्पित-

इसके अतिरिक्त विमल प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय, तिलक राम वर्मा पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत द्वारा थाना रानीखेत में समस्त कर्म0 गणों की मौजूदगी में तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना चौकियों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर फूल माला अर्पित की गयी।