2,394 total views, 2 views today
आज विजयदशमी है। पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ आज दशहरा महोत्सव मनाया जाता है। अल्मोड़ा में भी आज भव्य रूप से दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें रावण परिवार के 22 पुतलों का जुलूस निकाला जाएगा।
नगर में निकलेंगी समस्त माताओं की झांकियां-
नगर में 12 बजे बाद दशहरा समिति द्वारा सभी माताओं की महा आरती की जाएगी। जिसके बाद शिखर चौराहे से लेकर मिलन चौक होते हुए पूरे नगर में माताओं के सभी को दर्शन होंगे। जिसमें नगर में बनने वाली समस्त माताओं की झांकियां भी पूरे बाजार में निकाली जाएगी। दो साल से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जब सभी माताओं को अंदर लाया जा रहा है। जिसके बाद उनका विसर्जन किया जाएगा। नगर क्षेत्र में बनने वाली सभी माताओं की आरती का आयोजन मां काली मंदिर में रखा गया है। वहीं विसर्जन के समय जब सभी माताएं चौसली स्थित मां काली मंदिर के समीप पंहुचेंगी। तब मां काली के दरबार में उनकी आरती का आयोजन किया गया है। आरती के पश्चात् सभी माताओं को विसर्जन के लिए नीचे को भेजा जाएगा।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाने वाले चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
रक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य, 20 तारीख तक करवाएं वार्षिक पहचान पूरी
शाहरूख खान की फिल्म पठान ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड, जानें