मौलेखाल (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गांव में बाघ की दहशत बढ़ने से लोगों में काफी डर बना हुआ है।
लोगों ने जाम किया मार्ग
जिस पर बाघ की दहशत और लगातार हो रहे हमले के बीच पिंजरा लगाने और वन विभाग की गश्त बढ़ाने की मांग के लिए ग्रामीणों ने गुरुवार को मरचूला-मोहान मार्ग एक घंटे जाम कर दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतें हुईं। रेंजर ने ग्रामीणों को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों जाम खोल दिया।
बाघ का आतंक
लोगों ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के कालागड टाईगर रिजर्व मंदाल रेंज के जमरिया में आठ नवंबर को बाघ ने कमला देवी पर हमला कर दिया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बाघ का आतंक बढ़ने से क्षेत्र के साकर, जमरिया, मरचूला आदि दहशत बनी है।