अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट ब्लॉक के कई गांवों में पिछले 15 दिन में अब तक पांच पशुुओं की मौत होने की खबर सामने आई है।
संक्रामक रोग से पांच पशुओं की मौत
बताया गया है कि संक्रामक रोग के चपेट में आने से पांच पशुओं की मौत हुई है। वहीं ग्रामीणों को आशंका है कि लंपी रोग का प्रकोप फैला है। हालांकि पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने लंपी रोग की आशंकाओं से इनकार किया है। इस संबंध में उनका कहना है कि बदलते मौसम के चलते बीमारी फैली है। पशुओं में तेज बुखार के साथ शरीर में दाने भी हो रहे हैं। ऐसे संकेत मिलने पर ग्रामीण पशु चिकित्सालय से संपर्क कर सकते हैं।