अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आगामी जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर दुगालखोला अल्मोड़ा मे प्रगति सहायता समूह के तत्वाधान में आज एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उत्सव को व्यवस्थित तथा आकर्षक बनाने के लिये किया गया विचार विमर्श
इस बैठक का संयोजन रीता दुर्गापाल के संयोजन मे हुआ। इस बैठक का संचालन चन्द्रमणी भट्ट ने किया। आज की बैठक में उत्सव को व्यवस्थित तथा आकर्षक बनाने के लिये विचार विमर्श किया गया। बैठक मे वार्ड सदस्य आशा रावत सहित उपस्थित लोगों ने अपने -अपने सुझाव दिये। साथ ही कार्ययोजना तैयार की गई। जिसमें तय किया गया कि उत्सव दुगालखोला दुर्गा मन्दिर में आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया । आयोजन मे रीता दुर्गापाल प्रमुख संयोजक व अध्यक्ष रहेंगी। साथ में प्रगति महिला समुह की अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव के अलावा विभिन्न समितियों के पदाधिकारी व सदस्य भी रहेंगे ।
यह लोग रहें शामिल
इस बैठक में सास्कृतिक समिति के संयोजक घनश्याम गुर्रानी, मन्दिर ब्यवस्थापक समिति मे कमलेश तिवारी , अनुशासन समिति में संजय दुर्गापाल, प्रचार प्रसार समिति मे प्रकाश खोलिया, दयाकृष्ण काण्ड़पाल, झांरि समिति मे खष्टी भट्ट, मनोज बिनवाल, जलपान व्यवस्था में चन्दन रावत, हरीश पाण्ड़े, पुरुस्कार समिति मे चन्द्रमणी भट्ट भगवान दुर्गापाल, डॉ जगदीश दुर्गापाल को शामिल किया गया।
बैठक में रहें उपस्थित
इस बैठक में रीता दुर्गापाल, रेखा दुर्गापाल, रीता बिनवाल दीपा पाण्डेय, बिमला गुर्रानी, घनश्याम गुर्रानी, हेमा दुर्गापाल ,दीपा जोशी , कंचन दुर्गापाल पुष्पा दुर्गापाल भगवती गुर्रानी , कमला दुर्गापाल , गीता पोखरिया ,खष्टी बल्लभ भट्ट , हेमवती नन्दन पाण्डे हरीश लोहनी ,संजय दुर्गापाल , कमलेश तिवारी ,चन्द्रमणी भट्ट ,कमलेश तिवारी ,आशा रावत ,मीना गुरंग ,बिमला गुरुग तारा भट्ट , भानु दुर्गापाल ,रमा बिष्ट , दीपा लोहनी, रीता सनवाल ,दीक्षा लोहनी ललिता गुरंग मीरा देवी कमला भट्ट गंगा असवाल , संगीता भट्ट , प्रकाश चन्द्र खोलिया , नितिन गुरुरानी , मन मोहन चौधरी , अखिलेश सिंह थापा ,दयाकृष्ण काण्ड़पाल , चन्दन रावत , माधों सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।