June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की अंडर 19 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता, रानीखेत ने अल्मोड़ा को 59 रनों से हराया

 2,193 total views,  2 views today

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में जीएनजी मैदान कमलुवागांजा में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की अंडर 19 बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है।

प्रतियोगिता का आयोजन

इसमें रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा क्लब को 59 रन से हरा दिया। बल्लेबाजी करने उतरी रानीखेत क्रिकेटर की टीम 23.3 ओवर में 129 रन बना कर ऑल आउट हो गई। तुषार व शुभम ने अपनी टीम के लिए 27-27 रनों का योगदान दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतनी अल्मोड़ा क्लब की टीम मात्र 70 रन ही बना सकी। विवेक ने 21 व मोहित ने 14 रन की पारी खेली।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हर्ष गोयल, कैलाश मेहरा, कमल भट्ट अभिषेक मौजूद रहे।