अल्मोड़ा: डाक विभाग ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की स्पर्श योजना, इन विद्यार्थियों को हर माह मिलेगी छात्रवृत्ति

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में डाक विभाग ने दीनदयाल स्पर्श योजना शुरू की है। इसके तहत पहली बार कक्षा छह से नौवीं के विद्यार्थियों को डाक विभाग छात्रवृत्ति देगा।

शुरू की यह योजना

डाक विभाग ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को विभाग हर माह 500 रुपये छात्रवृत्ति देगा और उसे हर साल छह हजार रुपये मिलेंगे। बताया गया है कि डाक विभाग ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्पर्श योजना (स्कॉलरशिप फॉर प्रमोशन ऑफ एप्टीट्यूड एंड रिसर्च इन स्टैंप्स ऐज ए हॉबी) के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृति देगा। साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा से गुजरना होगा। वही विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जिन्हें स्कूली परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हों।