अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक युवक सेना भर्ती की परीक्षा में असफल हुआ तो उसने अपनी जान दे दी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
चौथी बार दी थी लिखित परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार निर्मल पांडे (21) पुत्र देवी दत्त पांडे, निवासी मैलकांडे, धौलादेवी अल्मोड़ा अपने पिता के साथ यहां एडम्स स्थित एक किराये के मकान में रहता था। वह लंबे समय से सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। युवक चौथी बार सेना भर्ती लिखित परीक्षा में असफल हुआ था। पिता के अनुसार सेना भर्ती परीक्षा के गुरुवार को आए लिखित परीक्षा परिणाम में चौथी दफा असफल होने से व्यथित होकर उनके बेटे ने आत्मघाती कदम उठाया है।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक के पिता मालरोड स्थित एक पेट्रोल पंप में कार्य करते हैं। रोज की तरह गुरुवार को भी पिता देवीदत्त अपने काम पर चले गए। शाम को जब वह वापस लौटे तो कमरे में बेटे को फंदे से लटके देखा। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया।