अल्मोड़ा: शहीद मोहन चंद्र शर्मा की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, किया याद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की 15 वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव तिमिलखाल के शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिस पर शहीद मोहन चंद्र शर्मा जन कल्याण एवं विकास समिति तिमिलखाल के तत्वाधान में हुए श्रद्धांजलि समारोह में वक्ताओं ने उनके अदम्य साहस की सराहना करते हुए देश के लिए उनके बलिदान को गौरवपूर्ण बताया।

यह लोग रहें मौजूद

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कनोणिया दीपक वर्मा व संचालन समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश फुलोरिया ने किया। इस दौरान तहसीलदार विवेक राजौरी, पूर्व विधायक महेश नेगी, हीरा बल्लभ मासीवाल, जगदीश मासीवाल, हरीश मासीवाल, जिम्नास्ट चमन वर्मा आदि मौजूद रहें।