October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: आर्मी मैदान में आयोजित हुई राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन, फाइनल में अल्मोड़ा और देहरादून की टीम रहीं विजेता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के आर्मी मैदान में अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग की दो दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई।

राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन

जिसका बीते कल समापन हो गया है। जिसमें दूसरे दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग में अल्मोड़ा और बालक वर्ग में देहरादून की टीम विजेता रही। सोमवार को बालिका वर्ग का फाइनल मैच अल्मोड़ा और पौड़ी की टीम के बीच खेला गया। अल्मोड़ा ने पौड़ी की टीम को 7-6 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बालक वर्ग में देहरादून ने बागेश्वर को 8-7 से पराजित कर खिताब जीता।

खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

जिसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर 22 राजपूत रेजिमेंट के कर्नल विनय यादव, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल, उत्तराखंड बाल आयोग सदस्य अजय वर्मा, जगत तिवारी, शिवराज बनकोटी, भूपाल सिंह चिलवाल, हिमांशु तिवारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!