October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: मां नंदा देवी के आशीर्वाद को उमड़े भक्त, आज होगा मेले का समापन, लगेगा भव्य भंडारा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में तहसील क्षेत्र के मुख्य ड्योडी टेडागांव सहित विभिन्न ड्योडियों में पिछले मंगलवार से नंदा देवी पूजा चल रही थी।

रातभर लगा मेला, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिसके बाद सभी देव डंगरिये, ग्रामीण कलशयात्रा, बाजे-गाजे के साथ सोमवार को मां नंदा के प्रतीक कदली वृक्ष लेने छिताड़ पहुंचे। कदली वृक्ष को तड़ागताल के जाबर मंदिर ले जाया गया जहां मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रातभर मेला लगा। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मां नंदी देवी से महिलाओं ने आशीर्वाद लिया।

आज लगेगा भंडारा

वहीं इस संबंध में मेले के मुख्य संयोजक कुबेर सिंह कठायत ने बताया कि मेले का समापन और मूर्ति विसर्जन मंगलवार को होगा। भंडारे में लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

error: Content is protected !!