अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में तहसील क्षेत्र के मुख्य ड्योडी टेडागांव सहित विभिन्न ड्योडियों में पिछले मंगलवार से नंदा देवी पूजा चल रही थी।
रातभर लगा मेला, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिसके बाद सभी देव डंगरिये, ग्रामीण कलशयात्रा, बाजे-गाजे के साथ सोमवार को मां नंदा के प्रतीक कदली वृक्ष लेने छिताड़ पहुंचे। कदली वृक्ष को तड़ागताल के जाबर मंदिर ले जाया गया जहां मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रातभर मेला लगा। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मां नंदी देवी से महिलाओं ने आशीर्वाद लिया।
आज लगेगा भंडारा
वहीं इस संबंध में मेले के मुख्य संयोजक कुबेर सिंह कठायत ने बताया कि मेले का समापन और मूर्ति विसर्जन मंगलवार को होगा। भंडारे में लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।
More Stories
बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
बागेश्वर: हल्द्वानी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, बागेश्वर की बेटियों का रहा शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन, दीपक और मनीक्षी ने मारी बाजी