October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस के हत्थे चढ़ा एक वारंटी, पंहुचा हवालात

अल्मोडा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही

जिस पर दन्या पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या- 477/2023, धारा- 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त प्रकाश चन्द्र आर्या पुत्र शेर सिंह, निवासी मल्ला गैराड़, पो0 झाकरसैम, दन्या, जनपद अल्मोड़ा को दिनांक- 18.09.2023 को झाकरसैम मंदिर तिराहा से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

(1)उपनिरीक्षक बलबीर सिंह, प्रभारी चौकी जागेश्वर, थाना दन्या
(2) हे0कानि0 विनोद डसीला, चौकी जागेश्वर, थाना दन्या

error: Content is protected !!