May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: भारी बारिश के चलते बंद हुई एन एच हाइवे सेराघाट बेरीनाग सड़क खुली

 2,394 total views,  2 views today

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। हालांकि अभी बारिश थमी हुई है, लेकिन यह बारिश कब लोगों पर कहर बनकर टूटे। इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। वही भारी बारिश के चलते बंद हुई एन एच हाइवे सेराघाट बेरीनाग सड़क खुल गई है।

सोमवार शाम तक खुला मार्ग-

भारी बारिश के चलते रविवार 4 बजे से बन्द सड़क सोमवार 31 घण्टे के बाद खुली। पी डब्ल्यू डी अधिशाषी अभियंता सिन्हा,सहायक अभियंता कनोजिया, कनिष्क अभिंयता उप्रेती रविवार से सड़क खुलवाने में डटे रहे। जिसके बाद रात 10 बजे तक दो जेसीबी मशीन लेकर सड़क खुलवाने में लगे रहे लेकिन जेसीबी मशीनों से सड़क नहीं खुल पायी। वही सोमवार प्रातः 6 बजे से  अधिशासी अभियंता सड़क खुलवाने के लिए पूरी टीम के साथ पहुँचे ड्रिल मशीन से बड़े बड़े बोल्डर तुड़वाये शाम 7 बजे पोपलेंड मशीन से सड़क में पड़े बोल्डेजर हटवाए तब बड़ी मुश्किल  से सड़क खुली।

यह लोग लगातार रहे उपस्थित-

इस दौरान सड़क बन्द होते ही तहसीलदार गंगोलीहाट दिनेश कुटौल , थानाध्यक्ष बेरीनाग जोशी, एस आई महोदय बोरा एवं राजश्व विभाग के समस्त स्टाफ लगातार उपस्थित रहे।