April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नेपाल के पीएम का फिर अजीबोगरीब दावा योग की खोज भारत में नहीं बल्कि नेपाल में हुई है

नेपाल के  प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने फिर से एक नया विवादित बयान दिया है । जिसे लेकर वह काफी  सुर्खियां बटोर रहे हैं । ओली ने योग दिवस के अवसर पर ये दावा किया है की योग की की उत्पत्ति भारत में नहीं बल्कि नेपाल में हुई है ।

योग की उत्पत्ति नेपाल और उत्तराखंड के आस पास हुई है

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने संबोधन में कहा कि योग की उत्पत्ति नेपाल और उत्तराखंड के आस पास हुई है । एक राष्ट्र के रूप में भारत के अस्तित्व से बहुत पहले, नेपाल में योग का अभ्यास किया जाता था और किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जब योग की खोज हुई तो भारत जैसा कोई देश नहीं था क्योंकि नेपाल में योग के प्रचलन में आने के समय कई सीमांत राज्य थे। तो योग की उत्पत्ति भारत में नहीं बल्कि उत्तराखंड और नेपाल के  आसपास हुई है ।
उन्होंने कहा, ‘अयोध्यापुरी नेपाल में था। नेपाल में अयोध्यापुरी के पास बाल्मीकि आश्रम भी था। सीता की मृत्यु देवघाट में हुई थी, जो नेपाल में अयोध्यापुरी और बाल्मीकि आश्रम के पास है।’ नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमालय देश प्रसिद्ध संतों और पतंजलि, कपिलमुनि और चरक जैसे महर्षियों की भूमि है।

विवादास्पद दावे को भी दोहराया

इसके साथ -साथ  उन्होंने अपने विवादास्पद दावे को भी दोहराया कि भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था  । जिसमें उन्होंने यह कहा था कि भगवान राम का जन्म नेपाल के चितवन जिले के मादी इलाके या अयोध्यापुरी में हुआ था, न कि भारत के अयोध्या में। उन्होंने वहां भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और अन्य के विशाल मंदिरों के निर्माण का भी आदेश दिया था।

हमने योग की खोज करने वाले अपने ऋषियों को कभी श्रेय नहीं दिया

उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के सबसे लंबे दिन पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव देकर इसे प्रसिद्ध किया। फिर इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। ओली ने कहा कि हमने योग की खोज करने वाले अपने ऋषियों को कभी श्रेय नहीं दिया। हमने हमेशा इन या उन प्रोफेसरों और उनके योगदान के बारे में बात की।  लेकिन हम  अपना दावा ठीक से नहीं रख सके।  जिसके चलते हम इसे दुनिया भर में नहीं ले जा सके।