उत्तराखंड: प्रदेश में 23.80 लाख राशनकार्डधारकों को लंबे अरसे बाद एक बार फिर मिलेगी चना दाल

उत्तराखंड में कोविड कफ़्यू 29 जून तक लागू कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण से लोगों को आर्थिक दिक़्क़तों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।

राशनकार्ड धारकों को मिलेगी चना दाल-

उत्तराखंड में करीब 23.80 लाख राशनकार्डधारकों को लंबे अरसे बाद एक बार फिर चना दाल मिलेगी। मुख्यमंत्री दालपोषित योजना के तहत प्रदेश के सभी राशनकार्डधारकों को दो किलो दाल सरकार उपलब्ध करा रही है। अभी इसकी कीमत तय नहीं की गई है।

दो किलो दाल सरकार करा रही है उपलब्ध-

सरकार मुख्यमंत्री दालपोषित योजना के तहत प्रदेश के सभी राशनकार्डधारकों को दो किलो दाल उपलब्ध करा रही है। यह योजना वर्ष 2019 में प्रारंभ हुई, जिसके अंतर्गत शुरुआती महीनों में राज्य के उपभोक्ताओं को चना दाल उपलब्ध कराई गई थी। जिसके बाद राशनकार्डधारक परिवारों को तुअर, मसूर और उड़द की दाल भी उपलब्ध कराई जा चुकी है।