अल्मोड़ा: अग्निशमन व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के लिए इन अस्पतालों को दिए नोटिस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 23.11.2024 को अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा महेश चंद्र द्वारा डॉक्टर बनकोटी डेंटल एवं होम्योपैथिक हॉस्पिटल (नियर एम0ई0एस0 ऑफिस अल्मोड़ा), दृष्टि सेंटर फॉर एडवांस्ड आई केयर अल्मोड़ा, शिवांगी रेडियंस क्लिनिक (होटल जलाल पैलेस मॉल रोड अल्मोड़ा)व हिमालयन डेंटल सेंटर अल्मोड़ा का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया।

दी यह जानकारी

इस निरीक्षण के उपरान्त संबंधित कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई तथा अग्निशमन व्यवस्था में कमियों को सुधारने के लिए व अग्निशमन व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के लिए नोटिस दिये गये। साथ ही फायर सर्विस रानीखेत एफएसएसओ वंश नारायण यादव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र उपराड़ी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखोली का अग्नि सुरक्षा दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत दोनो स्वास्थ्य केंद्रों को मौके पर पायी गयी कमियों के लिए नोटिस दिये गये।