अल्मोड़ा: एसएसजे विवि में अब प्राध्यापकों को भी अब छात्र- छात्राओं के साथ लेनी होगी सेल्फी, यहां करनी होगी अपलोड

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अब राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की अधिक उपस्थिति अनिवार्य होगी।

लेनी होगी सेल्फी

उच्च शिक्षा संस्थानों में घटती छात्र संख्या को देखते उच्च शिक्षा विभाग ने यह पहल शुरू की है। इसी क्रम में अल्मोड़ा के एसएसजे विवि के अधीन चार परिसर और 36 महाविद्यालय में तैनात प्राध्यापकों को भी अब छात्र- छात्राओं को पढ़ाने के साथ ही उनके साथ सेल्फी लेनी होगी। इस सेल्फी के जरिए कक्षा में उपस्थित छात्र- छात्राओं से सटीक जानकारी मिलेगी।