April 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: 84 यूके बटालियन की तरफ से हिमगिरी महाविद्यालय रुड़की में PreTSC -1 शिविर का हुआ आयोजन

84 यूके बटालियन की तरफ से  हिमगिरी महाविद्यालय  रुड़की में दिनाँक 22 अगस्त से 29 अगस्त तक PreTSC -1 शिविर का आयोजन किया गया  । जिसमें उत्तराखण्ड डायरेक्टेड के तीनों ग्रुप देहरादून , रुड़की व नैनीताल ग्रुप ने प्रतिभाग किया ।

24 यूके बालिका वाहिनी के एस.एस.जे. कैंपस के कैडेट्स द्वारा भी किया गया प्रतिभाग

इस शिविर में नैनीताल ग्रुप की तरफ से  24 यूके बालिका वाहिनी के एस.एस.जे. कैंपस के कैडेट्स द्वारा भी प्रतिभाग किया गया । जिसमें सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल का मैप रिडिंग , लांस कार्पोरल प्रियांशी भाकुनी का judging distance और field signals, कैडेट निशा बिष्ट का obstacle traning, और कैडेट प्रीति पाण्डे का Judging distance और field signals में आगे PreTSC-2 और Main TSC  के लिए चयन हुआ है ।

कैडेट्स ने अपनी सफलता का श्रेय कमान अधिकारी कर्नल एम.के. काण्डपाल सर व एसोसिएट एन .सी .सी . ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत मैम को दिया

कैडेट्स ने अपनी सफलता का श्रेय अपने 24 यूके बालिका वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल एम.के. काण्डपाल सर व अपनी एसोसिएट एन .सी .सी . ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत मैम को दिया । कैडेट्स ने कहा कि उनकी एसोसिएट एन . सी.सी. ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत मैम द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया जाता है और उनको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है ।