September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: राहुल अधिकारी के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर एनएसयूआई ने मिष्ठान वितरण कर की आतिशबाजी

आज एन०एस०यू०आई० ने राहुल सिंह अधिकारी के एन०एस०यू०आई० विधानसभा अध्यक्ष बनने पर चौघानपाटा में दोपहर 12 बजे मिष्ठान वितरण किया और आतिशबाजी की।

विधानसभा अध्यक्ष बनने से अल्मोड़ा में संगठन को मिलेगी  मजबूती-

इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने राहुल अधिकारी को बधाई दी और कहा कि राहुल अधिकारी के विधानसभा अध्यक्ष बनने से अल्मोड़ा में संगठन को मजबूती मिलेगी।इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य होते हैं।आज युवा लगातार कांंग्रेस पार्टी से जुड़ रहा है।उन्होंने राहुल अधिकारी के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर यह लोग रहे शामिल-

इस अवसर पर मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज तिवारी,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,गोपा नयाल,पंकज जोशी,प्रताप सिंह सत्याल,संजय दुर्गापाल ,यूथ कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय,एन एस यू आई जिला अध्यक्ष पवन सिंह मेहरा,प्रीति बिष्ट,संगम पाण्डेय,किशन लाल,अजय बिष्ट,कमल कोरंगा,ललित फर्तयाल, उज्ज्वल जोशी,दिनेश,पंकज बिष्ट,भास्कर,विश्व बिष्ट ,सूरज कुमार,राहुल बिष्ट,विशाल अधिकारी,सुमित बिष्ट,पंकज,अभय, नवल,किशोर,हरीश कुमार, प्रभात,कंचन,अख्तर हुसैन,पारितोष जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय सहित दर्जनों कांंग्रेसजन शामिल रहे।

error: Content is protected !!