1,871 total views, 6 views today
रानीखेत: निदेशालय, उद्यान भवन चौबटिया रानीखेत में मिनिस्ट्रियल पदो के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में बैठक की जाएगी ।
26 अगस्त को होगी बैठक
निदेशालय के संख्या पत्र 1671 / दो 34 (3) / 2021-22 दिनांक चौबटिया 14 अगस्त 2021 के द्वारा मिनिस्ट्रियल संवर्ग में पदो के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में विचार विमर्श हेतु समिति का गठन कर दिनांक 26.08.2021 को निदेशालय उद्यान भवन चौबटिया में बैठक होगी ।
बैठक में समस्त जनपदीय अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित होंगे
बैठक में सभी मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के पदाधिकारियों को प्रतिनिधियों के साथ सम्मिलित होने के लिए कहा गया है। इस बैठक में समस्त जनपदीय अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित होंगे । ताकि पदों के विस्तारीकरण हेतु सुसंगत अभिलेखों सहित समिति के सम्मुख पक्ष मजबूती के साथ रखा जा सके।
More Stories
बागेश्वर: खाना बनाते समय आग की चपेट में आने से झुलसी युवती, मौत
उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी को फिर बड़ा झटका: 300 से अधिक पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह, जानें
आधुनिक भारत के निर्माता राजा राममोहन राय की जयंती आज, बाल विवाह, सती प्रथा, जातिवाद सहित अनेक कुरीतियों पर लगाया था अंकुश