December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: एनएसयूआई ने परिसर खोलने से पूर्व परिसर में टीकाकरण केंद्र और छात्रावास खोलने की मांग उठाते हुए परिसर निदेशक को सौंपा ज्ञापन

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंप परिसर खोलने से पहले छात्रों का टीकाकरण करने की सुविधा दिये जाने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि-

जिसमें ज्ञापन में कहा कि ऑफलाइन पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से सभी जिलों में कॉलेज और परिसर खोलने की तैयारियां चल रही है। लेकिन छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही कॉलेज खोलने की जरूरत है। जिसमें कहा कि कक्षाओं के संचालन से पूर्व परिसर में टीकाकरण केंद्र स्थापित किया जाए। जिससे टीकाकरण से वंचित छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में बैठने से पूर्व टीका लग सके। साथ ही परिसर खुलने से पूर्व छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल खोला जाना चाहिए।

आंदोलन की दी चेतावनी-

जिसमें यह भी कहा गया है कि मांग पूरी नहीं होने पर कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे।

यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन मेहरा, राहुल खोलिया, संजू कठायत, कमलेश देव, बाल विक्रम रावत, कार्तिकेय कनवाल, दीपेश कांडपाल, पवन गुंसाई, मंटू ओली आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!