अल्मोड़ा: मांगों के पूरा ना होने पर पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

आज पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति अल्मोड़ा द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला समिति पूर्व में भी अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा चुकी है लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। आपको बता दें कि अल्मोड़ा जनपद के सभी विक्रेता प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर 1 सितंबर 2021 से हड़ताल पर हैं तथा खाद्यान्न वितरण भी बंद है। समिति का कहना है की उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए।

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की मांगे

समिति ने मांग की है की ‌पर्वतीय क्षेत्र के विक्रेताओं को प्रतिमाह मानदेय के रूप में तीस हजार रुपया स्वीकृत किया जाय तथा लाभांश प्रतिकुन्तल 250 रूपया किया जाए। साथ ही बैठक में सर्वसम्मती से खाद्य मंत्री श्री वंशीभगत द्वारा दिये गये बयान की कड़ी निंदा की गई तथा सरकार से मांग की गई कि ऐसे बयान देने वाले मंत्री को सरकार से बर्खास्त किया जाए। समिति की तीसरी मांग है की प्रत्येक विक्रेता का सामूहिक बीमा योजना अन्तर्गत बीमा किया जाए जो कम से कम दस लाख रुपए हो। न्यूनतम धनराशि देने को विक्रेता तैयार है। और केन्द्रीय खाद्य योजना एवं अन्तोदय योजना के अन्तर्गत बांटे गये खाद्यान्न के बिलों का तुरन्त भुगतान किया जाए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार हमारी मांगों का शीघ्र निर्णय नहीं लेती तो भारतीय जनता पाटी से सम्बद्ध सभी विक्रेता भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दे देंगे। बैठक में मांग की गई कि पर्वतीय क्षेत्र में नई दुकानें तभी आवंटित की जाए जब पुरानी दुकाने में यूनिटों की संख्या 4000 से कम न हो। अगली मांग समिति द्वारा रखी गई की पुराने विक्रेताओं को ऑनलाईन कार्य करने को बाध्य न किया जाए यह नियम नई दुकाने के लाइसेंस निर्गत करने में ही किया जाए। समिति का कहना है यदि सरकार द्वारा उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो उन्हें उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

ज्ञापन देने वालों में यह लोग रहे मौजूद

प्रदेश अध्यक्ष पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति मनोज वर्मा, प्रदेश संयोजक अभय साह, प्रदेश सलाहकार दिनेश गोयल, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा संजय शाह(रिक्खू), जिला महामंत्री केशर सिंह, अध्यक्ष लमगड़ा इंदर सिंह डसीला, अध्यक्ष सोमेश्वर रमेश भाकुनी, अध्यक्ष बाड़ेछीना प्रकाश भट्ट, अध्यक्ष द्वाराहाट रमेश कांडपाल, अध्यक्ष रानीखेत राजेंद्र सिंह मेहरा, अध्यक्ष कटारमल सुंदर भोजक, अध्यक्ष अल्मोड़ा भुपाल सिंह आदि मौजूद रहे।