1,551 total views, 2 views today
आज दिनांक 22/04/2022 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एस.एस.जे. परिसर अल्मोड़ा में एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर ले.डॉ ममता पंत के निर्देशन में बालिका वाहिनी अल्मोड़ा के कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें परिसर तथा वाटिका सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया।

अपशिष्ट पदार्थ को एकत्रित कर किया गया निस्तारण
कैडेट्स द्वारा परिसर में उपस्थित अपशिष्ट पदार्थ (प्लास्टिक, रैपर आदि) एकत्रित किया गया एवं उनका उचित निस्तारण किया गया।
वातावरण अनुकूल उत्पाद को अधिक से अधिक प्रयोग में लाएं-डॉ.पंत
एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर ले.डॉ.ममता पंत ने कैडेट्स को अपने आस-पास सफाई रखने के लिए कहा और वातावरण अनुकूल उत्पाद को अधिक से अधिक प्रयोग में लाने को कहा ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर अपनी धरती को बचाया जा सके। साथ ही हमारे जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया।
उपस्थित रहे
इसमें सीनियर अंडर ऑफिसर गीतांजलि मेहरा सार्जेंट निहारिका कपिल, कारपोरल आंचल राज एवं अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत