अल्मोड़ा: अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 04.12.2021 को उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा थानाध्यक्ष चौखिटुया मय हमराही कानि0 विरेन्द्र चन्द्र राय, प्रदीप रौतेला द्वारा दौराने वाहन चैकिंग की गयी ।

02 कट्टों  में कुल 63 पव्वे मैक्ड्वाल कीमत करीब 8190/-00 रुपये परिवहन करते हुए गिरफ्तार

जिसमें  ग्राम गडड़सारी के समीप अभियुक्त त्रिलोक सिंह उम्र-40 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम दन्तोला पो0 बसभीड़ा तहसील चौखुटिया अल्मोड़ा के कब्जे से 02 कट्टों  में कुल 63 पव्वे मैक्ड्वाल कीमत करीब 8190/-00 रुपये परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में FIR No-36/ 21 धारा-60 आबकारी अधिनियम बनाम त्रिलोक सिंह उपरोक्त पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गयी।