अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में आनलाइन दो दिवसीय राष्ट्रीय परिचर्चा (वेबिनार) का होगा आयोजन

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा  में अमृत महोत्सव  2021  के अन्तर्गत  दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग द्वारा प्रो. एन. एस.भंडारी माननीय कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के संरक्षण एवं मार्ग दर्शन मे आनलाईन दो दिवसीय राष्ट्रीय परिचर्चा (वेबिनार) का आयोजन  किया जा रहा है ।

इसमे प्रतिभाग करने के लिऐ देश के विभिन्न राज्यो से लोग जुड़े रहे है

कार्यक्रम संयोजक प्रो. सोनू द्विवेदी ‘शिवानी’  दृश्यकला संकायाध्यक्ष एवं चित्रकला विभागाध्यक्ष  ने बताया कि   इसमे प्रतिभाग करने के लिऐ देश के विभिन्न राज्यो से लोग जुड़े रहे है। आमंत्रित अतिथि वक्ताओं सहित  प्रतिभागियों ने प्रस्तावित विषय पर अपने विचार भी लिपिबध्द कर शोध पत्र के रूप में प्रेषित किया है जिसका ‘ई’ स्मारिका के रूप मे प्रकाशन किया जायेगा।

माननीय कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा अतिथियों का स्वागत करेंगे

उक्त  वेबिनार  के उद्घाटन सत्र दिनांकः 03 सितंबर 2021 मे मुख्य संरक्षक   माननीय कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा अतिथियों का स्वागत करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप मे पद्म श्री डा यशोधर मठपाल संस्थापक लोकसंस्कृति संग्रहालय “गीताधाम” भीमताल,  विशिष्ट अतिथि प्रो. वी.पी.एस.अरोरा पूर्व कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल  होंगे ।
दिनांकः 3 सितंबर 2021 को आमंत्रित अतिथि वक्ता   प्रो. भीम मल्होत्रा अध्यक्ष चंडीगढ़ ललित कला अकादमी, (चंडीगढ) होंगे । प्रो. ऊषा सिंह अध्यक्ष ललित कला विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर(उ.प्र.) ,
प्रो. हिम चटर्जी  अध्यक्ष दृश्यकला विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला (हिमाचल प्रदेश), कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. शेखर चन्द्र जोशी अधिष्ठाता, शैक्षिक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा करेंगे।

सत्र की अध्यक्षता प्रो. पुष्पा अवस्थी, संकायाध्यक्ष कला संकाय सो.सिं.जी.विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा करेंगी

दिनांक 04 सितंबर 2021 में आमंत्रित वक्ता के रूप
प्रो. रीता प्रताप, पूर्व अध्यक्ष चित्रकला विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, (राजस्थान)
प्रो. सुषमा सिंह पूर्व संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष फाईन आर्ट म.द.विश्वविद्यालय, रोहतक (हरियाणा),
प्रो. हनुमान कांबली, पूर्व अध्यक्ष चित्रकला विभाग, कालेज आफ आर्ट , पणजी, गोवा
प्रो. अम्बालिका सूद विभागाध्यक्ष एस.एस.एस.फाईन आर्ट पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला(पंजाब)श्री. सूनील दर्जी असि. प्रोफेसर ग्राफिक आर्ट, दृश्यकला संकाय एम.एस.पू. बड़ौदा, (गुजरात) होगें। सत्र की अध्यक्षता प्रो. पुष्पा अवस्थी, संकायाध्यक्ष कला संकाय सो.सिं.जी.विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा करेंगी।
धन्यवाद ज्ञापन डा. संजीव आर्य, असि.प्रोफेसर  चित्रकला विभाग, कार्यक्रम का संचालन प्रो. सोनू द्विवेदी शिवानी संकायाध्यक्ष दृश्यकला संकाय एवं अध्यक्ष चित्रकला विभाग करेंगी। श्री कौशल कुमार, चन्दन आर्य,सन्तोष सिंह मेर तथा  रमेश मौर्य तकनीकी सहायक  होंगे।