May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: चौकी धारानौला टीम ने अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 2,997 total views,  2 views today

पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह नशे का सेवन न करे। वही पंकज भट्ट एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा जनपद के युवाओं को नशे से बचाने हेतु जनपद के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशा तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए है। जिस पर अल्मोड़ा पुलिस नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।

दो युवकों से हुई स्मैक बरामद-

इसी क्रम में दिनांक 03.08.2021 को उ0नि0 अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी धारानौला (कोतवाली अल्मोड़ा) द्वारा चैकिंग में लोधिया बैरियर से बिना मास्क के घूम रहे व संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति सौरभ चन्द्र कोहली पुत्र मदन लाल कोहली निवासी ग्राम पीलखो, पोस्ट ननोली थाना गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को चैक करने पर उसके कब्जे से अवैध स्मैक 06.41 ग्राम बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 64 हजार 100 रूपये है

पुलिस ने किया गिरफ्तार-

उक्त सम्बन्ध में अरूण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि अभियुक्त हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था। वह स्मैक की छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर पैसे कमाने के लालच में बेचने के फिराक में था। जिसे पकड़ कर गिऱफ्तार कर लिया गया है। वही कोतवाली अल्मोड़ा में FIR NO- 72/2021 धारा 8/21 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिसमें गिरफ्तारी की टीम  उ0 नि0 अमरपाल (प्रभारी चौकी धारानौला), का0 नापु0 हिमांशु, का0 नन्दन राम, का0 नापु0 विरेन्द्र गोले रहे।