आज दिनांक 17/5/2022 को हरिराम प्रभारी चौकी ताकुला द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गणनाथ ताकुला में छात्र ,छात्राओं को साईबर क्राइम ,घरेलू हिंसा , बच्चों/महिलाओं के प्रति होने वाले सभी अपराधों की जानकारी तथा उनसे बचाव तथा एटीएम फ्रॉड इनसे बचाव , इंस्टाग्राम, फेसबुक व्हाट्सएप ,टि्वटर ऑनलाइन गेम, सोशल मीडिया के संबंध में बताया गया ।
सोशल मीडिया के द्वारा होने वाले अपराधों की जानकारी तथा उनसे बचाव के संबंध में बताया गया
सोशल मीडिया के द्वारा होने वाले अपराधों की जानकारी तथा उनसे बचाव के संबंध में बताया गया। तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा समाज में फैल रहे विभिन्न प्रकार के नशे के बारे में जानकारी,नशे के कारण समाज में होने वाले अपराधों इसके वह दुष्प्रभाव की जानकारी दी गयी, और नशे से बचाव हेतु बताया गया , किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने तथा कानूनी मदद लेने हेतु बताया गया ।