May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सीबीआई ने कांग्रेस सांसद कार्ती पी चिदंबरम के परिसरों पर मारे छापे

 2,570 total views,  2 views today

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई की टीम चेन्‍नई में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री पी चिदम्‍बरम के पुत्र कार्ति पी चिदंबरम के परिसरों की तलाशी ले रही है।चेन्नई के अलावा मुंबई और दिल्ली में भी कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

प्राथमिकी में उनका नाम नहीं था

कार्ति ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें याद नहीं है कि कितनी बार उनके यहां छापेमारी की गई है। उनके पिता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने एक ट्वीट में छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आज सुबह सीबीआई की टीम ने प्राथमिकी के आधार पर उनके चेन्नई स्थित आवास और दिल्ली में उनके सरकारी आवास की तलाशी ली, जबकि प्राथमिकी में उनका नाम नहीं था। ट्वीट में कहा गया है कि छापों में सीबीआई को कुछ भी नहीं मिला है और न ही कुछ जब्त किया गया।