अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में लगातार गड़बड़ियां एवं घोटाले के संबंध में कोई कार्यवाही न होने पर एनएसयूआई में आक्रोश, फूंका कुलपति का पुतला

आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अल्मोड़ा इकाई ने प्रवेश परीक्षा, रैगिंग एवं वित्तीय घोटाले की जांच की मांग को लेकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति एनएस भंडारी का पुतला दहन किया।

कुछ दिन पूर्व कुलपति को प्रेषित किया था ज्ञापन-

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में लगातार गड़बड़ियां एवं घोटाले के संबंध में कुछ दिन पूर्व कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया था, जिसमें कुलपति द्वारा 4 दिन के भीतर जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने का वादा किया था। 3 अगस्त को यह समय सीमा खत्म हो गई, लेकिन कुलपति द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

जब तक सभी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होती, तब तक  जारी रहेगा एनएसयूआई का प्रर्दशन-

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि  विश्वविद्यालय गरिमा का ख्याल न रखते हुए आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। वही जब तक सभी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होती तब तक एनएसयूआई प्रतिदिन कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी।

इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद-

इस मौके पर विपुल कार्की, अमित बिष्ट, नितिन रावत, विशाल शाह, नवल बिष्ट, पंकज गुरुरानी, राहुल अधिकारी, संजू कथायत, शुभम पांडे, मन्नू कुमार, कार्तिकेय कनवाल आदि मौजूद रहे।