अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के जिला अस्पताल में अब मरीजों को दूरबीन विधि से सर्जरी की सुविधा मिलेगी।
मरीजों के लिए बड़ी राहत
जानकारी के अनुसार यहां जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक मशीन लग चुकी है। इससे यहां अस्पताल में मरीजों को इसकी सुविधा मिलेगी। अब तक दूरबीन विधि से सर्जरी के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था। लेकिन अब मरीजों को जिला अस्पताल में यह सुविधा मिलेगी। इससे यहां बिना टांका, चीरा लगाए ही मरीजों का ऑपरेशन किया जा सकेगा।