अल्मोड़ा: चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर लोगों में आक्रोश, जल्द घटना का खुलासा करने की उठाई मांग, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है।

ज्ञापन में कहीं यह बात

इसके अलावा नगर के इंद्रा कॉलोनी में चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर लोगों में आक्रोश बना हुआ है। जिस पर आज गुरूवार को नाराज लोगों ने एसएसपी से मुलाकात कर जल्द घटना का खुलासा करने की मांग उठाई। साथ ही ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि नगर के लोअर मालरोड स्थित इंद्राकॉलोनी दीवाली की रात 31 अक्टूबर और एक नवंबर की सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं हुई। अज्ञात चोरों ने तीन मकानों को निशाना बनाया। पीड़ित अर्जुन सिंह मेहता के घर से चोर नगदी समेत सोने के जेवरात में हाथ साफ कर लिया। इसके अलावा एनएस राणा और किशन सिंह बनकोटी के घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया। घटना के 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रख बैठी हुई है। वहीं लगातार बढ़ रही चोरियों को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

दी यह चेतावनी

साथ ही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

रहें मौजूद

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में दीवान सिंह भाकुनी, नरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, बीएस राणा, चंदन गिरी, त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, प्रकाश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।