अल्मोड़ा: जाति प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक शब्द लिखने पर लोगों ने जताई आपत्ति


 
अल्मोड़ा जिले के ग्राम हडोनी लेखपाल क्षेत्र भैसोड़ी निवासी अनुसूचित जाति की एक बालिका को जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र पर लोगों ने नाराजगी जताई है।

जांच को लेकर जिलाधिकारी के नाम भेजा ज्ञापन-

जिसमें लिखे गए शब्द पर लोगों ने कड़ा एतराज जताया है। जिसके लिए लोगों ने सोमवार को इसकी जांच को लेकर जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भेजा। जिसे एडीएम फिरमाल को सौंपा गया।

आपत्तिजनक शब्द का किया गया है प्रयोग-

यह प्रमाण पत्र 14 जुलाई को जारी किया गया। जिसमें आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है। जिसमें यह शब्द अनुसूचित समाज और वर्ग के लिए अपमानित करने वाला है। जिसका समस्त अनुसूचित जाति वर्ग घोर निंदा करता है। जिसके लिए भविष्य में ऐसे शब्दों में रोक लगाने की मांग की है। 

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान धर्मवीर आर्य, मुकुल कुमार, राजेंद्र प्रसाद, पीयूष कुमार, आशीष कुमार, रवि कुमार, अंकित आर्य, नरेंद्र कुमार, किशन लाल, माया देवी, सुमित कुमार, संगीता आर्य, मनीष कुमार, बलदेव आर्य, प्रमोद कुमार, नवीन चंद्र, विशाल कुमार, रमेश लाल, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।