2,675 total views, 6 views today
अफगानिस्तान में 15 राजनयिक दूतावासों और नैटो के प्रतिनिधि ने तालिबान से हमले रोकने का आग्रह किया है। इससे पहले दोहा में बैठक के दौरान दोनों पक्ष संघर्ष विराम पर सहमति बनाने में नाकाम रहे। अफगानिस्तान के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सप्ताहांत में कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के नेताओं से मुलाकात की।
अफगान नागरिक शांति से त्योहार मना सके
नाटो के प्रतिनिधियों और 15 राजनयिक मिशनों ने अपने बयान में कहा, इस बकरीद के मौके पर तालिबान को अपने हथियार डाल देने चाहिए । तालिबान को दुनिया को यह बताना चाहिए कि वह शांति प्रक्रिया का सम्मान करता है और उसके लिए प्रतिबद्ध है । ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन, ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों ने तालिबान से यह आग्रह किया है कि इससे पहले ईद के मौके पर तालिबान ने सीजफायर का ऐलान किया था और कहा था कि वह चाहता है कि अफगान नागरिक शांति से त्योहार मना सके ।
हिंसा पर रोक लगाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया
रविवार को जारी तालिबान के बयान में अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा पर रोक लगाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। पिछले कुछ वर्ष से ईद की छुट्टी के दिन तालिबान संघर्ष विराम करता रहा है लेकिन इस बार उसने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत