उत्तराखंड में सरकार ने छः महीने के दौरान 24000 पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें 1 माह के भीतर आठ हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
लगभग 24 हजार पद की रिक्तियां
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद 22 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की बात कही थी। अगले छह महीनों में,
चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले, कुल 24 हजार पदों पर भर्ती का सरकार का लक्ष्य निर्धारित है। मिली जानकारी के अनुसार सभी विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगे जाने पर सरकारी विभागों में लगभग 24 हजार पद की रिक्तियां सामने आयी है ।इस कड़ी में सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के निर्देश दे दिये हैं ।
लंबे समय से नहीं हुई भर्तियाँ
इनमें शहरी विकास, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग सहित कई ऐसे विभाग हैं, जिनमें लंबे समय से समूह ग के पदों पर भर्तियां नहीं हुई है हर साल पद खाली होते जा रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसे पद हैं जिनमें लंबे समय बाद रिक्त पदों का पता चला है। ऐसे में विभागों के लिए कुल रिक्त पदों के लिए प्रस्ताव तैयार करना बहुत बड़ी चुनौती है ।
More Stories
बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
बागेश्वर: हल्द्वानी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, बागेश्वर की बेटियों का रहा शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन, दीपक और मनीक्षी ने मारी बाजी