नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के भीमताल में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर में भारतीय नौसेना की ओर से कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
खिलाड़ी ले रहें प्रशिक्षण
मिली जानकारी के अनुसार यह आयोजन बुधवार से हुआ। जिसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। नौसेना की ओर से 60 से अधिक खिलाड़ियों को कुश्ती की ट्रेनिंग दी जा रही है। बताया है कि खिलाड़ियों को विश्व और एशियाई प्रतियोगिता में भारतीय कुश्ती टीम के कोच रहे कुलदीप सिंह, सुरेश कुमार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे है। जिसमें ओलंपिक गेम 2016 में प्रतिभागी, इंडोर एशियन गेम 2017 में ओलंपियन और एशियाई चैंपियन, नवीन एशियन गेम सिल्वर पदक विजेता संदीप तोमर, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट, विश्व प्रतियोगिता के कांस्य पदक विजेता नवीन, संजीत, विजय, नीरज, पुष्पेंद्र सिंह, संजय, सोनू, सुमित, यशबीर मलिक प्रशिक्षण ले रहे है।