अल्मोड़ा: ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार बिजली कटौती से ‌लोग परेशान, दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हवालबाग ब्लॉक के करीब आधा दर्जन गांवों में बार-बार बिजली कटौती होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में आज‌ ग्रामीण‌ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान-

ग्रामीणों ने कहा कि ब्लॉक के सिराड़, पिठौनी, बिरौड़ा, चितई तिवाड़ी, चितई पंत करीब साल भर से बिजली की सूचारु रूप से आपूर्ति नही हो पा रही है। जबकि ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों से समस्या के निराकरण की गुहार लगा चुके है। लाइन के पास से गुजर रहे पेड़ों की लॉपिंग नही होने से मामूली हवा चलने पर भी बिजली आपूर्ति ठप हो रही है, इससे ग्रामीण हर दूसरे दिन अंधेरे में रात काटने को मजबूर हैं। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अवर अभियंता ग्रामीणों का फोन तक नहीं उठा रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग-

जिसमें ग्राम प्रधान सिराड़ प्रेमा देवी, प्रधान चितई पंत रोहित कुमार, प्रधान चितई तिवाडी बलवंत सिंह रावत, हिमांशु, संजय, भरत, नंदन, बलवंत, राजेंद्र सिंह आदि ने जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है।

आंदोलन की चेतावनी-

इसके अलावा ‌लंबे समय से समस्या का निराकरण नही होने से अब ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।